चैप्टर 1 दीवाने होके हम रोमांटिक सस्पेंस नॉवेल | Chapter 1 Deewane Hoke Hum Romantic Suspense Novel In Hindi Read Online

चैप्टर 1 दीवाने होके हम रोमांटिक सस्पेंस नॉवेल | Chapter 1 Deewane Hoke Hum Romantic Suspense Novel In Hindi By Kripa Dhaani 

Chapter 1 Deewane Hoke Hum Romantic Suspense Novel 

Chapter 1 Deewane Hoke Hum Romantic Suspense Novel 

6 फरवरी 2021 रात 11 बजे 

भोपाल के शानदार “हॉटल प्रेसिडेंट“ की छत पर बिखरा अंधेरा था और उसमें चुहलबाजी करते दो धुंधले साये। दुनिया की नज़रों से खुद को छुपाये एक हसीन लड़की और एक दीवाना लड़का पानी की टंकी के ऊपर एक-दूसरे के पहलू में बैठे हुए थे। लड़की ने बड़ी ही अदा से अपनी घनी पलकें उठाई और दीवाना लड़का उन पलकों की छाँव से झांकती झील-सी आँखों में डूबने को बेताब नज़र आया। 

लड़की मुस्कुराई और शायराना अंदाज़ में बोली –

बड़े धोखे हैं प्यार की राह पे 

चलना संभल संभल कर

अजी दबा है दिल में क्या पता

दिल लगाना संभल संभल कर 

“एतबार नहीं है मुझ पर?” लड़के ने मुस्कुराकर पूछा।

“उंहू….प्यार है।” लड़की ने कहा और उसके गालों पर सुर्खी बिखर आई। 

अगले ही पल कंपकपाती उंगलियाँ उन सुर्ख होते गालों पर गश्त करने लगी। गालों की सुर्खी, झुकी नज़र, लरजते होंठ उस सब्र का इम्तिहान थे, जो दीवाना लड़का अपने दिल में दबा कर बैठा था। उंगलियों के पोरों से उसने उन लरजते होंठों को छुआ और उन पर ज़ुम्बिश करते हुए पूछा, “कितना?”

“इस आसमां में जितने सितारें हैं, उतना।” लड़की ने निगाहें आसमां की तरफ उठा दी और लड़के ने उसके होंठों को अपने होंठों से छू लिया। 

“क्या कर रहे हो?” वह सिहरते हुए पीछे सरकी और लड़के पर प्यार भरी नज़र फेंकती हुई खड़ी हो गई। 

वह अपने होंठ काटकर मुस्कुराया और सितारों से सजी रात में बरसती चांदनी में नहाई उस शोख हसीन लड़की को प्यासी नज़रों से देखने लगा।

वह मुस्कुराई। मगर अगले ही पल उसके चेहरे के तासूर बदल गए, उसका अंदाज़ बदल गया।

“उसने मुझे धोखा दिया और आज मेरी ही आँखों के सामने किसी और का हो रहा है।” उसकी नज़र नीचे लॉन में चल रही शादी की तरफ घूम गई।

लड़के की नज़र अब भी उस पर ही टिकी थी।

“पर अब फ़र्क नहीं पड़ता। तुम जो साथ हो मेरे, अब तुम जो ज़िन्दगी हो मेरी। चलो ना हम एक हो जायें…शादी कर लें।” 

“शादी ज़रूरी है?”

“हाँ, क्योंकि तुम बिन अब मैं एक पल भी नहीं जी सकती।”

“रियली!”

“आज़मा लो।”

“हम्म…तो चला जाऊं तुम्हें छोड़कर।” वह आँखों में शरारत भरकर मुस्कुराया।

“हेय!” लड़की ने झुककर उसकी शर्ट का कॉलर पकड़ लिया, “छोड़ा न मुझे तो…”

“तो क्या…मार डालोगी मुझे?”

“उंहू…मर जाऊंगी।”

“तो मरो…!”

अगले ही पल लड़की के पैरों तले से ज़मीन गायब थी। क़ातिलाना मुस्कान लिए दीवाना लड़का उसके नीचे गिरने का नज़ारा देख रहा था।

“दीवाने होके हम बहुत कुछ कर जाते हैं, तुमने ख़ुदकुशी कर ली….सो सैड!” बुदबुदाते हुए उसने आँखों पर काला चश्मा चढ़ाया, सिर पर काले रंग की हैट लगाई और मुँह को मास्क से ढककर तेज कदमों से अंधेरी छत पर दौड़ता हुआ जाने कहाँ गायब हो गया।

लड़की लॉन के पूल साइड के सफ़ेद संगमरमर की फर्श से टकराई और सफ़ेद संगमरमर लाल रंग से रंग गया। 

उसकी चीख शांत पड़ चुकी थी, ख़ुद उसकी तरह। मगर लॉन में हंगामा मच चुका था। चारों ओर चीख पुकार थी। लोग उस ख़ामोश ज़िन्दगी के आसपास जमा थे।

“कौन है ये लड़की?” ये एक सवाल सबके ज़ेहन में कौंध रहा था।

रूपल ने जब चीख की आवाज़ सुनी, तब वह हॉटल के वाशरूम से बाहर निकल रही थी। वह तेज़ कदमों से बाहर लॉन की तरफ दौड़ पड़ी। उसी समय सीढ़ी से उतरता एक शख्स उससे टकराया। रूपल के कदम लड़खड़ा से गये। सामने की दीवार थामकर उसने किसी तरह ख़ुद को संभाला। तभी उसकी नज़र फ़र्श पर गिरी चेन पर पड़ी।

“ये शायद उनका है।” चेन उठाकर हार्ट शेप लॉकेट पर हाथ फेरते हुए रूपल बुदबुदाई और नज़र घुमाकर उस शख्स को देखने लगी, जो उससे टकराया था। वह दरवाज़े तक पहुँच चुका था। 

“सुनिये!” रूपल ने उसे पुकारा, मगर वह तेज़ कदमों से बाहर निकल गया। 

रूपल ने चेन अपने पर्स में डाल ली और बाहर चली आई। बाहर पूरा माहौल बदला हुआ था। शादी रूक चुकी थी। स्विमिंग पूल के पास भीड़ जमा थी। वह भीड़ की तरफ़ बढ़ने लगी, तभी तेज़ कदमों से चलती हुई नेहा उसके पास आई और सुबुकते हुए उससे लिपट गई, “मौसम ने ख़ुदकुशी कर ली रूपल!”

“क्या?” इसके आगे रूपल कुछ न कह सकी।

  

“वो दीपक को किसी और का होते नहीं देख पाई रूपल और अपनी जान दे दी।” नेहा अब भी सुबुक रही थी।

रूपल की आँखों से आँसुओं की धार निकल पड़ी। उसकी नज़र दूर खड़े दीपक पर पड़ी, जिसके चेहरे से हवाइयाँ उड़ रही थी। उसकी शादी अब पूरी तरह से मातम में बदल चुकी थी।

रूपल और नेहा दोनों बचपन की सहेलियाँ थीं। दोनों ने स्कूलिंग साथ में की, कॉलेज भी साथ ही कंप्लीट किया। फिलहाल दोनों ‘नूतन कॉलेज’ में कॉन्ट्रैक्ट लेक्चरर थीं। दीपक भी उसी कॉलेज में लेक्चरर था। मौसम ने कुछ दिनों पहले ही कॉलेज ज्वाइन किया था और गेस्ट लेक्चरर के तौर पर कुछ क्लासेज लेने आया करती थी। मौसम रिज़र्व नेचर की लड़की थी। बहुत ज्यादा बातें नहीं किया करती थी। फिर भी थोड़ा-बहुत इंटरेक्शन उसका सबसे था, बस दीपक को छोड़कर। वह उससे कन्नी काटा करती थी। धीरे-धीरे ये बात खुल गई कि दीपक और मौसम रिलेशन में थे और कुछ ही महीने पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ है। यही वजह सबको ये सोचने पर मजबूर कर रही थी कि मौसम ने दीपक की वजह से अपनी जान दे दी।

कुछ ही देर में पुलिस आ गई। उन्होंने पंचनामा किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक-एक करके शादी में मौजूद सभी मेहमानों से पूछताछ की गई। जिसमें एक ही बात निकलकर सामने आई कि दीपक और मौसम रिलेशनशिप में थे। हो सकता है, दीपक की शादी के कारण उसने अपनी जान दे दी। पुलिस ने शादी में मौजूद लोगों के नाम, पते, मोबाइल नंबर नोट करके उन्हें जाने दिया। दीपक को वे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गये।

रूपल रात के तकरीबन दो बजे घर पहुँची। नेहा और उसका हसबैंड आकाश उसे घर ड्राप कर गये। घर पहुँचने के बाद भी वह बेचैन-सी थी। मौसम का ख़याल बार-बार उसके ज़ेहन में कौंध रहा था। बहुत ज्यादा करीबी नहीं थी मौसम से, पर अपने आसपास के किसी जीते-जागते इंसान का कुछ ऐसा कर जाना दिल को झकझोर ही देता है।

“क्यों कर लिया मौसम तुमने ऐसा?” वह बालकनी में खड़ी चाँद को निहारते हुए सोच रही थी।

“क्यों कर लिया मौसम तुमने ऐसा?” कोई और भी चांद को निहारता हुआ यही सोच रहा था और उसके होंठों की मुस्कान थम नहीं रही थी, “अच्छी थी तुम यार…ख़ूबसूरत…हॉट…रोमांटिक…तुम्हारे साथ बीते पलों को मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा…आई विल मिस यू…ये जाम तुम्हारे नाम।”

उसने जाम एक ही सांस में हलक के नीचे उतार लिया। अब उसकी उंगलियाँ मोबाइल स्क्रीन पर फिसल रही थी। कुछ देर बाद उसकी नज़र मोबाइल स्क्रीन पर जम गई। रूपल की तस्वीर उसके सामने थी। वह उसे घूरती नज़रों से देखते हुए बुदबुदाया, “बुरी तो तुम भी नहीं…”

क्रमश:

Next| All Chapters 

कौन है वो जिसने मौसम को मार डाला? उसकी नज़र रूपल की तस्वीर पर क्यों है? जानने के लिए पढ़ते रहें दीवाने होके हम रोमांटिक सस्पेंस नॉवेल।

उम्मीद है, आपको Chapter 1 Deewane Hoke Hum Romantic Suspense  Novel In Hindi  पसंद आया होगा। ऐसे ही Hindi Novels, Hindi Short Stories पढ़ने के लिए हमें subscribe करना ना भूलें। धन्यवाद!

पढ़ें अन्य उपन्यास :

प्यार का पागलपन रोमांटिक उपन्यास

प्यार की अजब कहानी फैंटेसी रोमांस नॉवेल 

सूचना : इस कहानी के सर्वाधिकार सुरक्षित हैं। बिना लेखक की अनुमति के इस कहानी या इसके किसी भी अंश की कॉपी और रिकॉर्डिंग सहित इलेक्ट्रॉनिक अथवा किसी अन्य माध्यम से अथवा ज्ञान के संग्रहण एवं पुनः प्रयोग की प्रणाली द्वारा, किसी भी रूप में पुरुत्पादित अथवा संचारित-प्रसारित नहीं किया जा सकता।

© 2024 Zindagi Gulzar, All Rights Reserved

Leave a Comment