प्रस्तुत है – गबन मुंशी प्रेमचंद का उपन्यास (Gaban Novel By Munshi Premchand In Hindi Read Online) Gaban Munshi Premchand Ka Upanyas, ebook
Gaban Novel By Munshi Premchand
Table of Contents
गबन उपन्यास का सारांश
गबन उपन्यास मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित एक यथार्थवादी उपन्यास है, जिसे नारी समस्या को केंद्र में रखकर लिखा गया है. इसका मूल विषय स्त्रियों का अपने पति के जीवन पर प्रभाव है. पति के गहनों के प्रति प्रेम के कारण पति और परिवार के जीवन में आये उतार-चढ़ाव का सजीव चित्रण करता है मुंशी प्रेमचंद का यह उपन्यास. इस मूल विषय को लेकर ततकालीन भारतीय समाज का चित्रण किया गया है.
जालपा एक ऐसी स्त्री है, जिसे गहनों से अत्यधिक मोह है. वह चन्द्रहार पाने के लिए लालायित है. उसका पति एक क्लर्क है, जिसकी आमदनी कम है, किन्तु पत्नी के सामने वह स्वयं को रईस और पैसे वाला जतलाता है. स्त्री की लालसा पति को कैसे गबन के लिए विवश करती है? कैसे वह इन जंजाल में उलझता जाता है? यह इस उपन्यास में वर्णन किया गया है.
Buy Gaban By Munshi Premchand
Read Gaban By Munshi Premchand
अध्याय | Chapters