Chapter 6 Nirmala Munshi Premchand Novel
Table of Contents
Chapter 1 | 2| 3| 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12 | 13 | 14 | 15 | 16 | 17 | 18 | 19 | 20 | 21 | 22 | 23 | 24 | 25
उस दिन अपने प्रगाढ़ प्रणय का सबल प्रमाण देने के बाद मुंशी तोताराम को आशा हुई थी कि निर्मला के मर्म-स्थल पर मेरा सिक्का जम जायेगा, लेकिन उनकी यह आशा लेशमात्र भी पूरी न हुई, बल्कि पहले तो वह कभी-कभी उनसे हँसकर बोला भी करती थी, अब बच्चों ही के लालन-पालन में व्यस्त रहने लगी. जब घर आते, बच्चों को उसके पास बैठे पाते. कभी देखते कि उन्हें ला रही है, कभी कपड़े पहना रही है, कभी कोई खेल, खेला रही है और कभी कोई कहानी कह रही है. निर्मला का तृषित हृदय प्रणय की ओर से निराश होकर इस अवलंब ही को गनीमत समझने लगा, बच्चों के साथ हँसने-बोलने में उसकी मातृ-कल्पना तृप्त होती थीं. पति के साथ हँसने-बोलने में उसे जो संकोच, जो अरुचि तथा जो अनिच्छा होती थी, यहाँ तक कि वह उठकर भाग जाना चाहती, उसके बदले बालकों के सच्चे, सरल स्नेह से चित्त प्रसन्न हो जाता था. पहले मंसाराम उसके पास आते हुए झिझकता था, लेकिन मानसिक विकास में पाँच साल छोटा. हॉकी और फुटबाल ही उसका संसार, उसकी कल्पनाओं का मुक्त-क्षेत्र तथा उसकी कामनाओं का हरा-भरा बाग था. इकहरे बदन का छरहरा, सुंदर, हँसमुख, लज्जाशील बालक था, जिसका घर से केवल भोजन का नाता था, बाकी सारे दिन न जाने कहाँ घूमा करता. निर्मला उसके मुँह से खेल की बातें सुनकर थोड़ी देर के लिए अपनी चिंताओं को भूल जाती और चाहती थी, एक बार फिर वही दिन आ जाते, जब वह गुड़िया खेलती और उसके ब्याह रचाया करती थी और जिसे अभी थोड़े आह, बहुत ही थोड़े दिन गुजरे थे.
मुंशी तोताराम अन्य एकांत-सेवी मनुष्यों की भांति विषयी जीव थे. कुछ दिनों तो वह निर्मला को सैर-तमाशे दिखाते रहे, लेकिन जब देखा कि इसका कुछ फल नहीं होता, तो फिर एकांत-सेवन करने लगे. दिन-भर के कठिन मासिक परिश्रम के बाद उनका चित्त आमोद-प्रमोद के लिए लालयित हो जाता, लेकिन जब अपनी विनोद-वाटिका में प्रवेश करते और उसके फूलों को मुरझाया, पौधों को सूखा और क्यारियों से धूल उड़ती हुई देखते, तो उनका जी चाहता-क्यों न इस वाटिका को उजाड़ दूं? निर्मला उनसे क्यों विरक्त रहती है, इसका रहस्य उनकी समझ में न आता था. दंपत्ति शास्त्र के सारे मंत्रों की परीक्षा कर चुके, पर मनोरथ पूरा न हुआ. अब क्या करना चाहिये, यह उनकी समझ में न आता था.
एक दिन वह इसी चिंता में बैठे हुए थे कि उनके सहपाठी मित्र नयनसुखराम आकर बैठ गये और सलाम-वलाम के बाद मुस्कराकर बोले, “आजकल तो खूब गहरी छनती होगी. नई बीवी का आलिंगन करके जवानी का मजा आ जाता होगा? बड़े भाग्यवान हो! भई रूठी हुई जवानी को मनाने का इससे अच्छा कोई उपाय नहीं कि नया विवाह हो जाये. यहाँ तो ज़िन्दगी बवाल हो रही है. पत्नी जी इस बुरी तरह चिमटी हैं कि किसी तरह पिण्ड ही नहीं छोड़ती. मैं तो दूसरी शादी की फिक्र में हूँ. कहीं डौल हो, तो ठीक-ठाक कर दो. दस्तूरी में एक दिन तुम्हें उसके हाथ के बने हुए पान खिला देंगे.
तोताराम ने गंभीर भाव से कहा, “कहीं ऐसी हिमाकत न कर बैठना, नहीं तो पछताओगे. लौंडियाँ तो लौंडों से ही खुश रहती हैं. हम तुम अब उस काम के नहीं रहे. सच कहता हूँ मैं तो शादी करके पछता रहा हूँ, बुरी बला गले पड़ी! सोचा था, दो-चार साल और ज़िन्दगी का मजा उठा लूं, पर उलटी आंतें गले पड़ीं.”
नयनसुख – “तुम क्या बातें करते हो. लौडियों को पंजों में लाना क्या मुश्किल बात है, ज़रा सैर-तमाशे दिखा दो, उनके रूप-रंग की तारीफ़ कर दो, बस, रंग जम गया.”
तोता – “यह सब कुछ कर-धरके हार गया.”
नयन – “अच्छा, कुछ इत्र-तेल, फूल-पत्ते, चाट-वाट का भी मजा चखाया?”
तोता – “अजी, यह सब कर चुका. दंपत्ति-शास्त्र के सारे मंत्रों का इम्तहान ले चुका, सब कोरी गप्पे हैं.”
नयन – “अच्छा, तो अब मेरी एक सलाह मानो, ज़रा अपनी सूरत बनवा लो. आजकल यहाँ एक बिजली के डॉक्टर आये हुए हैं, जो बुढ़ापे के सारे निशान मिटा देते हैं. क्या मजाल कि चेहरे पर एक झुर्रीया या सिर का बाल पका रह जाये. न जाने क्या जादू कर देते हैं कि आदमी का चोला ही बदल जाता है.”
तोता – “फीस क्या लेते हैं?”
नयन – “फीस तो सुना है, शायद पाँच सौ रूपये!”
तोता – “अजी, कोई पाखण्डी होगा, बेवकूफों को लूट रहा होगा. कोई रोगन लगाकर दो-चार दिन के लिए ज़रा चेहरा चिकना कर देता होगा. इश्तहारी डॉक्टरों पर तो अपना विश्वास ही नहीं. दस-पाँच की बात होती, तो कहता, जरा दिल्लगी ही सही. पाँच सौ रूपये बड़ी रकम है.”
नयन – “तुम्हारे लिए पाँच सौ रूपये कौन बड़ी बात है? एक महीने की आमदनी है. मेरे पास तो भाई पाँच सौ रूपये होते, तो सबसे पहला काम यही करत. जवानी के एक घंटे की कीमत पाँच सौ रूपये से कहीं ज्यादा है.”
तोता – “अजी, कोई सस्ता नुस्खा बताओ, कोई फकीरी जुड़ी-बूटी जो कि बिना हर्र-फिटकरी के रंग चीखा हो जाये. बिजली और रेडियम बड़े आदमियों के लिए रहने दो. उन्हीं को मुबारक हो.”
नयन – “तो फिर रंगीलेपन का स्वांग रचो. यह ढीला-ढाला कोट फेंकों, तंजेब की चुस्त अचकन हो, चुन्नटदार पाजामा, गले में सोने की जंजीर पड़ी हुई, सिर पर जयपुरी साफा बांधा हुआ, आँखों में सुरमा और बालों में हिना का तेल पड़ा हुआ. तोंद का पिचकना भी ज़रूरी है. दोहरा कमरबंद बांधों. ज़रा तकलीफ़ तो होगी, पर अचकन सज उठेगी. खिज़ाब मैं ला दूंगा. सौ-पचास गज़लें याद कर लो और मौके-मौके से शेर पढ़ो, बातों में रस भरा हो. ऐसा मालूम हो कि तुम्हें दीन और दुनिया की कोई फ़िक्र नहीं है, बस, जो कुछ है, प्रियतमा ही है. जवांमर्दी और साहस के काम करने का मौका ढूंढते रहो. रात को झूठ-मूठ शोर करो – चोर-चोर और तलवार लेकर अकेले पिल पड़ो. हाँ, ज़रा मौका देख लेना, ऐसा न हो कि सचमुच कोई चोर आ जाये और तुम उसके पीछे दौड़ो, नहीं तो सारी कलई खुल जायेगी और मुफ्त के उल्लू बनोगे. उस वक्त तो जवांमर्दी इसी में है कि दम साधे खड़े रहो, जिससे वह समझे कि तुम्हें खबर ही नहीं हुई, लेकिन ज्यों ही चोर भाग खड़ा हो, तुम भी उछलकर बाहर निकलो और तलवार लेकर ‘कहाँ? कहाँ?’ कहते दौड़ो. ज्यादा नहीं, एक महीना मेरी बातों का इम्तहान करके देखें. अगर वह तुम्हारी दम न भरने लगे, तो जो जुर्माना कहो, वह दूं.”
तोताराम ने उस वक्त तो यह बातें हँसी में उड़ा दीं, जैसा कि एक व्यवहार कुशल मनुष्य को करना चहिए था, लेकिन इसमें की कुछ बातें उसके मन में बैठ गयी. उनका असर पड़ने में कोई संदेह न था. धीरे-धीरे रंग बदलने लगे, जिसमें लोग खटक न जायें. पहले बालों से शुरू किया, फिर सुरमे की बारी आयी, यहाँ तक कि एक-दो महीने में उनका कलेवर ही बदल गया. गजलें याद करने का प्रस्ताव तो हास्यास्पद था, लेकिन वीरता की डींग मारने में कोई हानि न थी.
उस दिन से वह रोज अपनी जवांमर्दी का कोई-न-कोई प्रसंग अवश्य छेड़ देते. निर्मला को संदेह होने लगा कि कहीं इन्हें उन्माद का रोग तो नहीं हो रहा है. जो आदमी मूंग की दाल और मोटे आटे के दो फुलके खाकर भी नमक सुलेमानी का मुहताज हो, उसके छैलेपन पर उन्माद का संदेह हो, तो आश्चर्य ही क्या? निर्मला पर इस पागलपन का और क्या रंग जमता? हों उसे उन पार दया आजे लगी. क्रोध और घृणा का भाव जाता रहा. क्रोध और घृणा उन पर होती है, जो अपने होश में हो, पागल आदमी तो दया ही का पात्र है. वह बात-बात में उनकी चुटकियाँ लेती, उनका मजाक उड़ाती, जैसे लोग पागलों के साथ किया करते हैं.हाँ, इसका ध्यान रखती थी कि वह समझ न जायें. वह सोचती, बेचारा अपने पाप का प्रायश्चित कर रहा है. यह सारा स्वांग केवल इसलिए तो है कि मैं अपना दु:ख भूल जाऊं. आखिर अब भाग्य तो बदल सकता नहीं, इस बेचारे को क्यों जलाऊं?
एक दिन रात को नौ बजे तोताराम बांके बने हुए सैर करके लौटे और निर्मला से बोले, “आज तीन चोरों से सामना हो गया. ज़रा शिवपुर की तरफ चला गया था. अंधेरा था ही. ज्यों ही रेल की सड़क के पास पहुँचा, तो तीन आदमी तलवार लिए हुए न जाने किधर से निकल पड़े. यकीन मानो, तीनों काले देव थे. मैं बिल्कुल अकेला, पास में सिर्फ यह छड़ी थी. उधर तीनों तलवार बांधे हुए, होश उड़ गये. समझ गया कि ज़िन्दगी का यहीं तक साथ था, मगर मैंने भी सोचा, मरता ही हूँ, तो वीरों की मौत क्यों न मरुं. इतने में एक आदमी ने ललकार कर कहा-रख दे तेरे पास जो कुछ हो और चुपके से चला जा.”
मैं छड़ी संभालकर खड़ा हो गया और बोला, “मेरे पास तो सिर्फ यह छड़ी है और इसका मूल्य एक आदमी का सिर है.”
मेरे मुँह से इतना निकलना था कि तीनों तलवार खींचकर मुझ पर झपट पड़े और मैं उनके वारों को छड़ी पर रोकने लगा. तीनों झल्ला-झल्लाकर वार करते थे, खटाके की आवाज होती थी और मैं बिजली की तरह झपटकर उनके तारों को काट देता था. कोई दस मिनट तक तीनों ने खूब तलवार के जौहर दिखाये, पर मुझ पर रेफ तक न आई. मजबूरी यही थी कि मेरे हाथ में तलवार न थी. यदि कहीं तलवार होती, तो एक को जीता न छोड़ता. खैर, कहाँ तक बयान करुं. उस वक्त मेरे हाथों की सफाई देखने काबिल थी. मुझे खुद आश्चर्य हो रहा था कि यह चपलता मुझमें कहाँ से आ गई. जब तीनों ने देखा कि यहाँ दाल नहीं गलने की, तो तलवार म्यान में रख ली और पीठ ठोककर बोले, “जवान, तुम-सा वीर आज तक नहीं देखा. हम तीनों तीन सौ पर भारी गाँव-के-गाँव ढोल बजाकर लूटते हैं, पर आज तुमने हमें नीचा दिखा दिया. हम तुम्हारा लोहा मान गए. यह कहकर तीनों फिर नज़रों से गायब हो गए.
निर्मला ने गंभीर भाव से मुस्कराकर कहा, “इस छड़ी पर तो तलवार के बहुत से निशान बने हुए होंगे?”
मुंशीजी इस शंका के लिए तैयार न थे, पर कोई जवाब देना आवश्यक था, बोले, “मैं वारों को बराबर खाली कर देता. दो-चार चोटें छड़ी पर पड़ीं भी, तो उचटती हुई, जिनसे कोई निशान नहीं पड़ सकता था.”
अभी उनके मुँह से पूरी बात भी न निकली थी कि सहसा रुक्मणी देवी बदहवास दौड़ती हुई आयीं और हाँफते हुए बोलीं, “तोता है कि नहीं? मेरे कमरे में साँप निकल आया है. मेरी चारपाई के नीचे बैठा हुआ है. मैं उठकर भागी. मुआ कोई दो गज का होगा. फन निकाले फुफकार रहा है, ज़रा चलो तो. डंडा लेते चलना.
तोताराम के चेहरे का रंग उड़ गया, मुँह पर हवाइयाँ छूटने लगीं, मगर मन के भावों को छिपाकर बोले, “साँप यहाँ कहाँ? तुम्हें धोखा हुआ होगा. कोई रस्सी होगी.
रुक्मणी – “अरे, मैंने अपनी आँखों देखा है. ज़रा चलकर देख लो न. हैं, हैं. मर्द होकर डरते हो?”
मुंशीजी घर से तो निकले, लेकिन बरामदे में फिर ठिठक गये. उनके पांव ही न उठते थे कलेजा धड़-धड़ कर रहा था. साँप बड़ा क्रोधी जानवर है. कहीं काट ले तो मुफ्त में प्राण से हाथ धोना पड़े. बोले –“डरता नहीं हूँ. साँप ही तो है, शेर तो नहीं, मगर साँप पर लाठी नहीं असर करती, जाकर किसी को भेजूं, किसी के घर से भाला लाये.”
यह कहकर मुंशीजी लपके हुए बाहर चले गये. मंसाराम बैठा खाना खा रहा था. मुंशीजी तो बाहर चले गये, इधर वह खाना छोड़, अपनी हॉकी का डंडा हाथ में ले, कमरे में घुस ही तो पड़ा और तुरंत चारपाई खींच ली. साँप मस्त था, भागने के बदले फन निकालकर खड़ा हो गया. मंसाराम ने चटपट चारपाई की चादर उठाकर सांप के ऊपर फेंक दी और ताबड़तोड़ तीन-चार डंडे कसकर जमाये. साँप चादर के अंदर तड़प कर रह गया. तब उसे डंडे पर उठाये हुए बाहर चला. मुंशीजी कई आदमियों को साथ लिये चले आ रहे थे. मंसाराम को साँप लटकाये आते देखा, तो सहसा उनके मुँह से चीख निकल पड़ी, मगर फिर संभल गये और बोले, “मैं तो आ ही रहा था, तुमने क्यों जल्दी की? दे दो, कोई फेंक आए.”
यह कहकर बहादुरी के साथ रुक्मणी के कमरे के द्वार पर जाकर खड़े हो गये और कमरे को खूब देखभाल कर मूँछों पर ताव देते हुए निर्मला के पास जाकर बोले, “मैं जब तक आऊं-जाऊं, मंसाराम ने मार डाला. बेसमझ् लड़का डंडा लेकर दौड़ पड़ा. साँप हमेशा भाले से मारना चाहिए. यही तो लड़कों में ऐब है. मैंने ऐसे-ऐसे कितने साँप मारे हैं. साँप को खिला-खिलाकर मारता हूँ. कितनों ही को मुट्ठी से पकड़कर मसल दिया है.”
रुक्मणी ने कहा, “जाओ भी, देख ली तुम्हारी मर्दानगी.”
मुंशीजी झेंपकर बोले, “अच्छा जाओ, मैं डरपोक ही सही, तुमसे कुछ इनाम तो नहीं मांग रहा हूँ. जाकर महाराज से कहो, खाना निकाले.”
मुंशीजी तो भोजन करने गये और निर्मला द्वार की चौखट पर खड़ी सोच रही थी – भगवान्। क्या इन्हें सचमुच कोई भीषण रोग हो रहा है? क्या मेरी दशा को और भी दारुण बनाना चाहते हो? मैं इनकी सेवा कर सकती हूं, सम्मान कर सकी हूं, अपना जीवन इनके चरणों पर अर्पण कर सकती हूँ, लेकिन वह नहीं कर सकती, जो मेरे किये नहीं हो सकता. अवस्था का भेद मिटाना मेरे वश की बात नहीं. आखिर यह मुझसे क्या चाहते हैं – समझ् गयी. आह यह बात पहले ही नहीं समझी थी, नहीं तो इनको क्यों इतनी तपस्या करनी पड़ती क्यों इतने स्वांग भरने पड़ते.
Next PartPrev Part | Next Part
Chapter 1 | 2| 3| 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12 | 13 | 14 | 15 | 16 | 17 | 18 | 19 | 20 | 21 | 22 | 23 | 24 | 25
पढ़ें : चंद्रकांता लोकप्रिय लेखक स्व. देवकी नंदन खत्री का उपन्यास
पढ़ें : ज़िन्दगी गुलज़ार है मशहूर उर्दू लेखिका उमरा अहमद का नॉवेल