चैप्टर 3 : प्रतिज्ञा ~ मुंशी प्रेमचंद का उपन्यास | Chapter 3 Pratigya Novel By Munshi Premchand In Hindi Read Online

Chapter3 Pratigya Novel By Munshi Premchand

Chapter3 Pratigya Novel By Munshi Premchand

Chapter 1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 67891011121314151617 

Prev | Next | All Chapters

होली का दिन आया. पंडित वसंत कुमार के लिए यह भंग पीने का दिन था। महीनों पहले से भंग मंगवा रखी थी। अपने मित्रों को भंग पीने का नेवता दे चुके थे। सवेरे उठते ही पहला काम जो उन्होंने किया, वह भंग धोना था।

मोहल्ले के दो-चार लौंडे और दो-चार बेफिकरे जमा हो गए। भंग धुलने लगी, कोई मिर्च पीसने लगा, कोई बादाम छीलने लगा, दो आदमी दूध का प्रबंध करने के लिए छूटे, दो आदमी सिल-बट्टा धोने लगे। ख़ासा हंगामा हो गया।

सहसा बाबू कमलाप्रसाद आ पहुँचे। यह जमघट देख कर बोले – ‘क्या हो रहा है? भई, हमारा हिस्सा भी है न?’

वसंत कुमार ने आगे बढ़ कर स्वागत किया, बोले -‘ज़रूर-ज़रूर, मीठी लीजिएगा कि नमकीन?’

कमलाप्रसाद – ‘अजी मीठी पिलाओ, नमकीन क्या? मगर यार, केसर और केवड़ा ज़रूर हो, किसी को भेजिए मेरे यहाँ से ले आए। किसी लौंडे को भेजिए, जो मेरे घर जाकर प्रेमा से मांग लाए। कहीं धर्मपत्नी जी के पास न चला जाए, नहीं तो मुफ़्त गालियाँ मिलेंगी। त्यौहार के दिन उनका मिज़ाज़ गरम हो जाया करता है। यार वसंत कुमार, धर्मपत्नियों को प्रसन्न रखने का कोई आसान नुस्खा बताओ। मैं तो तंग आ गया।’

वसंत कुमार ने मुस्करा कर कहा – ‘हमारे यहाँ तो यह बीमारी कभी नहीं होती।’

कमलाप्रसाद – ‘तो यार, तुम बड़े भाग्यवान हो। क्या पूर्णा तुमसे कभी नहीं रूठती?’

वसंत कुमार – ‘कभी नहीं।’

कमलाप्रसाद – ‘कभी किसी चीज़ के लिए हठ नहीं करती?’

वसंतकुमार – ‘कभी नहीं।’

कमलाप्रसाद – ‘तो यार, तुम बड़े भाग्यवान हो। यहाँ तो उम्र कैद हो गई है। अगर घड़ी भर भी घर से बाहर रहूँ, तो जवाब-तलब होने लगे। सिनेमा रोज जाता हूँ और रोज घंटों मनावन करनी पड़ती है।’

वसंत कुमार – ‘तो सिनेमा देखने न जाया कीजिए।’

कमलाप्रसाद – ‘वाह वाह! यह तो तुमने खूब कही। कसम अल्लाह पाक की, खूब कही। जिस कल वह बिठाए, उस कल बैठ जाऊं? फिर झगड़ा ही न हो, क्यों? अच्छी बात है। कल दिन भर घर से निकलूंगा ही नहीं, देखूं तब क्या कहती है। देखा, अब तक लौंडा केसर और केवड़ा ले कर नहीं लौटा। कान में भनक पड़ गई होगी, प्रेमा को मना कर दिया होगा। भाई, अब तो नहीं रहा जाता, आज जो कोई मेरे मुँह लगा, तो बुरा होगा। मैं अभी जा कर सब चीज़ें भेज देता हूँ। मगर जब तक मैं न आऊं, आप न बनवाइएगा। यहाँ इस फन के उस्ताद हैं। मौरूसी बात है। दादा तोले भर का नाश्ता करते हैं। उम्र में कभी एक दिन का भी नागा नहीं किया। मगर क्या मजाल कि नशा हो जाए।’

यह कहते हुए कमलाप्रसाद झल्लाए हुए घर चले गए। वसंत कुमार किसी काम से अंदर गए, तो देखा पूर्णा उबटन पीस रही है। पंडित जी के विवाह के बाद यह दूसरी होली थी। पहली होली में बेचारे ख़ाली हाथ थे, पूर्णा की कुछ खातिर न कर सके थे। पर अबकी उन्होंने बड़ी-बड़ी तैयारियाँ की थीं। परिश्रम करके कोई डेढ़ सौ रुपए ऊपर से कमाए थे। उससे पूर्णा के लिए अच्छी साड़ी लाए थे। एक-दो छोटी-मोटी चीज़ें भी बनवा दी थीं। पूर्णा आज वह साड़ी पहन कर उन्हें अप्सरा-सी दिख पड़ने लगी। समीप जा कर बोले – ‘आज तो जी चाहता है, तुम्हें आँखों में बिठा लूं।’

पूर्णा ने उबटन एक प्याली में उठाते हुए कहा – ‘यह देखो, मैं तो पहले ही से बैठी हुई हूँ।’

वसंतकुमार – ‘ज़रा स्नान करता आऊं। कमला बाबू अब दस बजे के पहले न लौटेंगे।’

पूर्णा – ‘पहले ज़रा यहाँ आ कर बैठ जाव, उबटन तो मल दूं, फिर नहाने जाना।’

वसंतकुमार – ‘नहीं-नहीं, रहने दो, मैं उबटन न मलवाऊंगा। लाओ, मेरी धोती दो।’

पूर्णा – ‘वाह, उबटन क्यों न मलवाओगे? आज की तो यह रीति है, आके बैठ जाव।’

वसंतकुमार – ‘बड़ी गरमी है, बिल्कुल जी नहीं चाहता।’

पूर्णा ने लपक कर उनका हाथ पकड़ लिया और उबटन भरा हाथ उनकी देह में पोत दिया। तब बोली -‘सीधे से कहती थी, तो नहीं मानते थे, अब तो बैठोगे।’

वसंतकुमार ने झेंपते हुए कहा – ‘मगर ज़रा जल्दी करना, धूप हो रही है।’

पूर्णा – ‘अब गंगा जी कहाँ जाओगे। यहीं नहा लेना।।’

वसंतकुमार – ‘नहीं, आज गंगा किनारे बड़ी बहार होगी।’

पूर्णा – ‘अच्छा, तो जल्दी लौट आना, यह नहीं कि इधर-उधर तैरने लगो। नहाते वक्त तुम बहुत दूर तैर जाया करते हो।’

पंडित जी उबटन मलवा कर स्नान करने चले। उनका कायदा था कि घाट से ज़रा अलग नहाया करते थे। तैराक भी अच्छे थे। कई बार शहर के अच्छे तैराकों से बाज़ी मार चुके थे। यद्यपि आज घर से वादा करके चले थे कि न तैरेंगे, पर हवा ऐसी धीमी-धीमी चल रही थी कि जी तैरने के लिए ललचा उठा। तुरंत पानी में कूद पड़े और इधर-उधर कलोलें करने लगे। सहसा उन्हें बीच धार में कोई लाल चीज़ दिखाई दी। गौर से देखा, तो कमल थे। सूर्य की किरणों में चमकते हुए वे ऐसे सुंदर मालूम होते थे कि वसंत कुमार का जी उन पर मचल पड़ा। सोचा, अगर ये मिल जायें, तो पूर्णा के लिए झुमके बनाऊं। उसके हर्ष का अनुमान करके उनका हृदय नाच उठा। हृष्ट-पुष्ट आदमी थे, बीच धार तक तैर जाना, उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी। उनको पूरा विश्वास था कि मैं फूल ला सकता हूँ। जवानी दीवानी होती है। यह न सोचा कि ज्यों-ज्यों मैं आगे बढूंगा, फूल भी बढ़ेंगे। उनकी तरफ़ चले और पंद्रह मिनट में बीच धार में पहुँच गए।

मगर वहाँ जा कर देखा, तो फूल इतनी ही दूर और आगे थे। अब कुछ थकान मालूम होने लगी थी, किंतु बीच में कोई रेत ऐसा न था कि जिस पर बैठ कर दम लेते। आगे बढ़ते ही गए। कभी हाथों से ज़ोर मारते, कभी पैरों से ज़ोर लगाते फूलों तक पहुँचे। पर, उस वक्त तक सारे अंग शिथिल हो गए थे। यहाँ तक कि फूलों को लेने के लिए जब हाथ लपकाना चाहा, तो हाथ न उठ सका। आखिर उनको दाँतों में दबाया और लौटे। मगर, जब वहाँ से उन्होंने किनारे की तरफ़ देखा, तो ऐसा मालूम हुआ, मानो एक हज़ार कोस की मंज़िल है। शरीर बिल्कुल अशक्त हो गया था और जल-प्रवाह भी प्रतिकूल था। उनकी हिम्मत छूट गई। हाथ-पाँव ढीले पड़ गए। आस-पास कोई नाव या डोंगी न थी और न किनारे तक आवाज़ ही पहुँच सकती थी। समझ गए, यहीं जल-समाधि होगी। एक क्षण के लिए पूर्णा की याद आई। हाय, वह उनकी बाट देख रही होगी, उसे क्या मालूम कि वह अपनी जीवन-लीला समाप्त कर चुके। वसंत कुमार ने एक बार फिर ज़ोर मारा, पर हाथ-पाँव हिल न सके। तब उनकी आँखों से आँसू बहने लगे। तट पर लोगों ने डूबते देखा। दो-चार आदमी पानी में कूदे, पर एक ही क्षण में वसंत कुमार लहरों में समा गए। केवल कमल के फूल पानी पर तैरते रह गए, मानो उस जीवन का अंत हो जाने के बाद उसकी अतृप्त लालसा अपनी रक्त-रंजित छटा दिखा रही हो।

Prev | Next | All Chapters

Chapter 1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 67891011121314151617 

मुंशी प्रेमचंद के अन्य उन्पयास यहाँ पढ़े :

~ निर्मला मुंशी प्रेमचंद का उपन्यास

~ प्रेमा मुंशी प्रेमचंद का उपन्यास 

Leave a Comment