चैप्टर 2 : प्रतिज्ञा ~ मुंशी प्रेमचंद का उपन्यास | Chapter 2 Pratigya Novel By Munshi Premchand In Hindi Read Online

Chapter2 Pratigya Novel By Munshi Premchand

Table of Contents

Chapter2 Pratigya Novel By Munshi Premchand

Chapter 1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 67891011121314151617 

Prev | Next | All Chapters

इधर दोनों मित्रों में बातें हो रही थीं, उधर लाला बद्रीप्रसाद के घर में मातम-सा छाया हुआ था। लाला बद्रीप्रसाद, उनकी स्त्री देवकी और प्रेमा, तीनों बैठे निश्चल नेत्रों से भूमि की ओर ताक रहे थे, मानो जंगल में राह भूल गए हों। बड़ी देर के बाद देवकी बोली – ‘तुम ज़रा अमृतराय के पास चले जाते।’ बद्रीप्रसाद ने आपत्ति के भाव से कहा – ‘जा कर क्या करूं?’

देवकी – ‘जा कर समझाओ-बुझाओ और क्या करोगे। उनसे कहो, भैया, हमारा डोंगा क्यों मझधार में डुबाए देते हो। तुम घर के लड़के हो। तुमसे हमें ऐसी आशा न थी। देखो कहते क्या हैं।’

बद्रीप्रसाद – ‘मैं उनके पास अब नहीं जा सकता।’

देवकी – ‘आखिर क्यों? कोई हरज़ है?’

बद्रीप्रसाद – ‘अब तुमसे क्या बताऊं। जब मुझे उनके विचार मालूम हो गए, तो मेरा उनके पास जाना अनुचित ही नहीं, अपमान की बात है। आखिर हिंदू और मुसलमान में विचारों ही का तो अंतर है। मनुष्य में विचार ही सब कुछ हैं। वह विधवा-विवाह के समर्थक हैं। समझते हैं, इससे देश का उद्धार होगा। मैं समझता हूँ, इससे सारा समाज नष्ट हो जाएगा, हम इससे कहीं अधोगति को पहुँच जायेंगे, हिंदुत्व का रहा-सहा चिह्न भी मिट जाएगा। इस प्रतिज्ञा ने उन्हें हमारे समाज से बाहर कर दिया। अब हमारा उनसे कोई संपर्क नहीं रहा।’

देवकी ने इस आपत्ति का महत्व नहीं समझा। बोली – ‘यह तो कोई बात नहीं. आज अगर कमलाप्रसाद मुसलमान हो जाए, तो क्या हम उसके पास आना-जाना छोड़ देंगे? हमसे जहाँ तक हो सकेगा, हम उसे समझायेंगे और उसे सुपथ पर लाने का उपाय करेंगे।’

देवकी के इस तर्क से बद्रीप्रसाद कुछ नरम तो पड़े, लेकिन अपना पक्ष न छोड़ सके। बोले – ‘भाई, मैं तो अमृतराय के पास न जाऊंगा। तुम अगर सोचती हो कि समझाने से वह राह पर आ जायेंगे, तो बुलवा लो या चली जाओ। लेकिन मुझसे जाने को न कहो। मैं उन्हें देख कर शायद आपे से बाहर हो जाऊं। कहो तो जाऊं?’

देवकी – ‘नहीं, क्षमा कीजिए। इस जाने से न जाना ही अच्छा। मैं ही कल बुलवा लूंगी।’

बद्रीप्रसाद – ‘बुलवाने को बुलवा लो, लेकिन यह मैं कभी पसंद न करूंगा कि तुम उनके हाथ-पैर पड़ो। वह अगर हमसे एक अंगुल दूर हटेंगे, तो हम उनसे गज भर दूर हट जायेंगे। प्रेमा को मैं उनके गले लगाना नहीं चाहता। उसके लिए वरों की कमी नहीं है।’

देवकी – ‘प्रेमा उन लड़कियों में नहीं कि तुम उसका विवाह जिसके साथ चाहो कर दो। ज़रा जा कर उसकी दशा देखो तो मालूम हो। जब से यह खबर मिली है, ऐसा मालूम होता है कि देह में प्राण ही नहीं। अकेले छत पर पड़ी हुई रो रही है।’

बद्रीप्रसाद – ‘अजी, दस-पाँच दिन में ठीक हो जाएगी।’

देवकी – ‘कौन! मैं कहती हूँ कि वह इसी शोक में रो-रो कर प्राण दे देगी। तुम अभी उसे नहीं जानते।’

बद्रीप्रसाद ने झुंझला कर कहा – ‘अगर वह रो-रो कर मर जाना चाहती है, तो मर जाए। लेकिन मैं अमृतराय की ख़ुशामद करने न जाऊंगा। जो प्राणी विधवा-विवाह जैसे घृणित व्यवसाय में हाथ डालता है, उससे मेरा कोई संबंध नहीं हो सकता।’

बद्रीप्रसाद बाहर चले गए। देवकी बड़े असमंजस में पड़ गई। पति के स्वभाव से वह परिचित थी, लेकिन उन्हें इतना विचार-शून्य न समझती थी। उसे आशा थी कि अमृतराय समझाने से मान जायेंगे, लेकिन उनके पास जाए कैसे? पति से रार कैसे मोल ले?

सहसा ऊपर से प्रेमा आ कर चारपाई के पास खड़ी हो गई। आँखें लाल हो गई थी।

देवकी ने कहा- ‘रोओ मत बेटी, मैं कल उन्हें बुलाऊंगी। मेरी बात वह कभी न टालेंगे।’

प्रेमा ने सिसकते हुए कहा – ‘नहीं अम्मा जी, आपके पैरों पड़ती हूँ, आप उनसे कुछ न कहिए। उन्होंने हमारी बहनों की ही खातिर तो यह प्रतिज्ञा की है। हमारे यहाँ कितने ऐसे पुरुष हैं, जो इतनी वीरता दिखा सकें? मैं इस शुभ कार्य में बाधक न बनूंगी।’

देवकी ने विस्मय से प्रेमा की ओर देखा, लड़की यह क्या कह रही है, यह उसकी समझ में न आया।

प्रेमा फिर बोली – ‘ऐसे सुशिक्षित पुरुष अगर यह काम न करेंगे तो कौन करेगा? जब तक ऐसे लोग साहस से काम न लेंगे, हमारी अभागिनी बहनों की रक्षा कौन करेगा?’

देवकी ने कहा – ‘और तेरा क्या हाल होगा, बेटी?’

प्रेमा ने गंभीर भाव से कहा – ‘मुझे इसका बिल्कुल दुःख नहीं है। अम्मा जी, मैं आपसे सच कहती हूँ। मैं भी इस काम में उनकी मदद करूंगी। जब तक आप दोनों का हाथ मेरे सिर पर है, मुझे किस बात की चिंता है? आप लोग मेरे लिए ज़रा भी चिंता न करें। मैं कुंवारी रह कर बहुत सुखी रहूंगी।

देवकी ने आँसू भरी आँखों से कहा – ‘माँ-बाप किसके सदा बैठे रहते हैं बेटी! अपनी आँखों के सामने जो काम हो जाए, वही अच्छा! लड़की तो उनकी नहीं कुंवारी रहने पाती, जिनके घर में भोजन का ठिकाना नहीं। भिक्षा मांग कर लोग कन्या का विवाह करते हैं। मोहल्ले में कोई लड़की अनाथ हो जाती है, तो चंदा मांग कर उसका विवाह कर दिया जाता है। मेरे यहाँ किस बात की कमी है। मैं तुम्हारे लिए कोई और वर तलाश करूंगी। यह जाने-सुने आदमी थे, इतना ही था, नहीं तो बिरादरी में एक से एक पड़े हुए हैं। मैं कल ही तुम्हारे बाबूजी को भेजती हूँ।’
प्रेमा का हृदय कांप उठा। तीन साल से अमृतराय को अपने हृदय-मंदिर में स्थापित करके वह पूजा करती चली आती थी। उस मूर्ति को उसके हृदय से कौन निकाल सकता था? हृदय में उस प्रतिमा को बिठाए हुए, क्या वह किसी दूसरे पुरुष से विवाह कर सकती थी? वह विवाह होगा या विवाह का स्वांग। उस जीवन की कल्पना कितनी भयावह-कितनी रोमांचकारी थी।

प्रेमा ने ज़मीन की तरफ देखते हुए कहा – ‘नहीं अम्मा जी, मेरे लिए आप कोई फ़िक्र न करें। मैंने कुंवारी रहने का निश्चय कर लिया है।’
बाबू कमलाप्रसाद के आगमन का शोर सुनाई दिया। आप सिनेमा के अनन्य भक्त थे। नौकरों पर उनका बड़ा कठोर शासन था, विशेषतः बाहर से आने पर तो वह एक-आध की मरम्मत किए बगैर न छोड़ते थे। उनके बूट की चरमर सुनते ही नौकरों में हलचल पड़ जाती थी।

कमलाप्रसाद ने आते-ही-आते कहार से पूछा – ‘बर्फ़ लाए?’

कहार ने दबी जबान से कहा – ‘अभी तो नहीं, सरकार।’

कमलाप्रसाद ने गरज कर कहा – ‘ज़ोर से बोलो, बर्फ़ लाए कि नहीं? मुँह में आवाज़ नहीं है?’

कहार की आवाज़ अबकी बिल्कुल बंद हो गई। कमलाप्रसाद ने कहार के दोनों कान पकड़ कर हिलाते हुए कहा – ‘हम पूछते हैं, बर्फ़ लाए कि नहीं?’

कहार ने देखा कि अब बिना मुँह खोले कानों के उखड़ जाने का भय है, तो धीरे से बोला – ‘नहीं, सरकार।’
कमलाप्रसाद – ‘क्यों नहीं लाए?’

कहार – ‘पैसे न थे।’

कमलाप्रसाद – ‘क्यों पैसे न थे? घर में जा कर मांगे थे?’

कहार – ‘हाँ हुज़ूर, किसी ने सुना नहीं।’

कमलाप्रसाद – ‘झूठ बोलता है। मैं जा कर पूछता हूँ। अगर मालूम हुआ कि तूने पैसे नहीं मांगे, तो कच्चा ही चबा जाऊंगा, रास्कल।’
कमलाप्रसाद ने कपड़े भी नहीं उतारे। क्रोध में भरे हुए घर में आ कर माँ से पूछा – ‘क्या अम्मा, बदलू तुमसे बर्फ़ के लिए पैसे लेने आया था?’

देवकी ने बिना उसकी ओर देखे ही कहा – ‘आया होगा, याद नहीं आता। बाबू अमृतराय से तो भेंट नहीं हुई?’

कमलाप्रसाद – ‘नहीं, उनसे तो भेंट नहीं हुई। उनकी तरफ़ गया तो था, लेकिन जब सुना कि वह किसी सभा में गए हैं, तो मैं सिनेमा चला गया। सभाओं का तो उन्हें रोग है और मैं उन्हें बिल्कुल फिजूल समझता हूँ। कोई फ़ायदा नहीं। बिना व्याख्यान सुने भी आदमी जीता रह सकता है और व्याख्यान देने वालों के बगैर भी दुनिया के रसातल चले जाने की संभावना नहीं। जहाँ देखो वक्ता-ही-वक्ता नजर आते हैं, बरसाती मेढकों की तरह टर्र-टर्र किया और चलते हुए। अपना समय गंवाया और दूसरों को हैरान किया। सब-के-सब मूर्ख हैं।’

देवकी – ‘अमृतराय ने तो आज डोंगा ही डुबा दिया। अब किसी विधवा से विवाह करने की प्रतिज्ञा की है।’

कमलाप्रसाद ने ज़ोर से कहकहा मार कर कहा – ‘और ये सभाओं वाले क्या करेंगे? यही सब तो इन सभी को सूझती है। लाला अब किसी विधवा से शादी करेंगे। अच्छी बात है, मैं ज़रूर बारात में जाऊंगा, चाहे और कोई जाए या न जाए। जरा देखूं, नये ढंग का विवाह कैसा होता है? वहाँ भी सब व्याख्यानबाजी करेंगे। इन लोगों के किए और क्या होगा? सब-के-सब मूर्ख हैं, अक्ल किसी को छू नहीं गई।’

देवकी – ‘तुम ज़रा उनके पास चले जाते।’

कमलाप्रसाद- ‘इस वक्त तो बादशाह भी बुलाए तो न जाऊं। हाँ, किसी दिन जा कर जरा कुशल-क्षेम पूछ आऊंगा। मगर है, बिल्कुल सनकी। मैं तो समझता था, इसमें कुछ समझ होगी। मगर निरा पोंगा निकला। अब बताओ, बहुत पढ़ने से क्या फ़ायदा हुआ? बहुत अच्छा हुआ कि मैंने पढ़ना छोड़-छाड़ दिया। बहुत पढ़ने से बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है। जब आँखें कमज़ोर हो जाती हैं, तो बुद्धि कैसे बची रह सकती है? तो कोई विधवा भी ठीक हो गई कि नहीं? कहाँ हैं मिसराइन, कह दो अब तुम्हारी चाँदी है, कल ही संदेशा भेज दें। कोई और न जाए तो मैं जाने को तैयार हूँ। बड़ा मज़ा रहेगा। कहाँ हैं मिसराइन, अब उनके भाग्य चमके। रहेगी बिरादरी ही की विधवा न? कि बिरादरी की भी कैद नहीं रही?’

देवकी – ‘यह तो नहीं जानती, अब क्या ऐसे भ्रष्ट हो जायेंगे?’

कमलाप्रसाद – ‘यह सभावाले जो कुछ न करें, वह थोड़ा। इन सभी को बैठे-बैठे ऐसी ही बेपर की उड़ाने की सूझती है। एक दिन पंजाब से कोई बौखल आया था, कह गया, जात-पांत तोड़ दो, इससे देश में फूट बढ़ती है। ऐसे ही एक और जांगलू आ कर कह गया, चमारों-पासियों को भाई समझना चाहिए। उनसे किसी तरह का परहेज न करना चाहिए। बस, सब-के-सब, बैठे-बैठे यही सोचा करते हैं कि कोई नई बात निकालनी चाहिए। बुड्ढे गांधी जी को और कुछ न सूझी तो स्वराज्य ही का डंका पीट चले। सबों ने बुद्धि बेच खाई है।’
इतने में एक युवती ने आँगन में क़दम रखा, मगर कमलाप्रसाद को देखते ही ड्योढ़ी में ठिठक गई।

देवकी ने कमलाप्रसाद से कहा – ‘तुम ज़रा कमरे में चले जाओ, पूर्णा ड्योढ़ी में खड़ी है।’

पूर्णा को देखते ही प्रेमा दौड़ कर उसके गले से लिपट गई। पड़ोस में एक पंडित वसंत कुमार रहते थे। किसी दफ़्तर में क्लर्क थे। पूर्णा उन्हीं की स्त्री थी, बहुत ही सुंदर, बहुत ही सुशील। घर में दूसरा कोई न था। जब दस बजे पंडित जी दफ़्तर चले जाते, तो यहीं चली आती और दोनों सहेलियाँ शाम तक बैठी हँसती-बोलती रहतीं। प्रेमा को इतना प्रेम था कि यदि किसी दिन वह किसी कारण से न आती, तो स्वयं उसके घर चली जाती। आज वसंत कुमार कहीं दावत खाने गए थे। पूर्णा का जी उब उठा, यहाँ चली आई। प्रेमा उसका हाथ पकड़े हुए ऊपर अपने कमरे में ले गई।

पूर्णा ने चादर अलगनी पर रखते हुए कहा – ‘तुम्हारे भैया आँगन में खड़े थे और मैं मुँह खोले चली आती थी। मुझ पर उनकी नज़र पड़ गई होगी।’

प्रेमा – ‘भैया में किसी तरफ ताकने की लत नहीं है। यही तो उनमें एक गुण है। पतिदेव कहीं गए हैं क्या?’

पूर्णा – ‘हाँ, आज एक निमंत्रण में गए हैं।’

प्रेमा – ‘सभा में नहीं गए? आज तो बड़ी भारी सभा हुई है।’

पूर्णा – ‘वह किसी सभा-समाज में नहीं जाते। कहते हैं, ईश्वर ने संसार रचा है, वह अपनी इच्छानुसार हरेक बात की व्यवस्था करता है, मैं उसके काम को सुधारने का साहस नहीं कर सकता।’

प्रेमा – ‘आज की सभा देखने लायक़ थी। तुम होती तो मैं भी जाती, समाज सुधार पर एक महाशय का बहुत अच्छा व्याख्यान हुआ।’

पूर्णा – ‘स्त्रियों का सुधार करने की आवश्यकता नहीं है। पहले पुरुष लोग अपनी दशा तो सुधार लें, फिर स्त्रियों की दशा सुधारेंगे। उनकी दशा सुधर जाए, तो स्त्रियाँ आप-ही-आप सुधर जायेंगी। सारी बुराइयों की जड़ पुरुष ही है।’

प्रेमा ने हँस कर कहा – ‘नहीं बहन, समाज में स्त्री और पुरुष दोनों ही हैं और जब तक दोनों की उन्नति न होगी, जीवन सुखी न होगा। पुरुष के विद्वान होने से क्या स्त्री विदुषी हो जाएगी? पुरुष तो आखिरकार सादे ही कपड़े पहनते हैं, फिर स्त्रियाँ क्यों गहनों पर जान देती हैं? पुरूषों में तो कितने ही कुंवारे रह जाते हैं, स्त्रियों को क्यों बिना विवाह किए जीवन व्यर्थ जान पड़ता ? बताओ? मैं तो सोचती हूँ, कुंवारी रहने में जो सुख है, वह विवाह करने में नहीं है।’

पूर्णा ने धीरे से प्रेमा को ढकेल कर कहा – ‘चलो बहन, तुम भी कैसी बातें करती हो। बाबू अमृतराय सुनेंगे, तो तुम्हारी खूब खबर लेंगे। मैं उन्हें लिख भेजूंगी कि यह अपना विवाह न करेंगी, आप कोई और द्वार देखें।’

प्रेमा ने अमृतराय की प्रतिज्ञा का हाल न कहा। वह जानती थी कि इससे पूर्णा की निगाह में उनका आदर बहुत कम जो जाएगा। बोली – ‘वह स्वयं विवाह न करेंगे।’

पूर्णा – ‘चलो, झूठ बकती हो।’

प्रेमा – ‘नहीं बहन, झूठ नहीं है। विवाह करने की इच्छा नहीं है। शायद कभी नहीं थी। दीदी के मर जाने के बाद, वह कुछ विरक्त-से हो गए थे। बाबूजी के बहुत घेरने पर और मुझ पर दया करके वह विवाह करने पर तैयार हुए थे, पर अब उनका विचार बदल गया है और मैं भी समझती हूँ कि जब एक आदमी स्वयं गृहस्थी के झंझट में न फंस कर कुछ सेवा करना चाहता है, तो उसके पाँव की बेड़ी न बनना चाहिए। मैं तुमसे सत्य कहती हूँ, पूर्णा, मुझे इसका दुःख नहीं है, उनकी देखा-देखी मैं भी कुछ कर जाऊँगी।’

पूर्णा का विस्मय बढ़ता ही गया। बोली – ‘आज चार बजे तक तुम ऐसी बातें न करती थीं, एकाएक यह कैसी काया-पलट हो गई? उन्होंने किसी से कुछ कहा है क्या?’

प्रेमा – ‘बिना कहे भी तो आदमी अपनी इच्छा प्रकट कर सकता है ।’

पूर्णा – ‘मैं एक दिन पत्र लिख कर उनसे पूछूंगी।’

प्रेमा – ‘नहीं पूर्णा, तुम्हारे पैरों पड़ती हूँ। पत्र-वत्र न लिखना, मैं किसी के शुभ-संकल्प में विघ्न न डालूंगी। मैं यदि और कोई सहायता नहीं कर सकती, तो कम-से-कम उनके मार्ग का कंटक न बनूंगी।’

पूर्णा – ‘सारी उम्र रोते कटेगी कहे देती हूँ।’

प्रेमा – ‘ऐसा कोई दुःख नहीं है, जो आदमी सह न सके। वह जानते हैं कि मुझे इससे दुःख नहीं, हर्ष होगा, नहीं तो वह कभी यह इरादा न करते। मैं ऐसे सज्जन प्राणी का उत्साह बढ़ाना अपना धर्म समझती हूँ। उसे गृहस्थी में नहीं फंसाना चाहती।’

पूर्णा ने उदासीन भाव से कहा – ‘तुम्हारी माया मेरी समझ में नहीं आती बहन, क्षमा करना। मैं यह कभी न मानूंगी कि तुम्हें दुःख न होगा।’

प्रेमा – ‘तो फिर उन्हें भी होगा।’

पूर्णा – ‘पुरुषों का हृदय कठोर होता है।’

प्रेमा – ‘तो मैं भी अपना हृदय कठोर बना लूंगगी।’

पूर्णा – ‘अच्छा बना लेना, लो अब न कहूंगी। लाओ बाजा, तुम्हें एक गीत सुनाऊं।’

प्रेमा ने हारमोनियम संभाला और पूर्णा गाने लगी।

Prev | Next | All Chapters

Chapter 1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 67891011121314151617 

मुंशी प्रेमचंद के अन्य उन्पयास यहाँ पढ़े :

~ निर्मला मुंशी प्रेमचंद का उपन्यास

~ प्रेमा मुंशी प्रेमचंद का उपन्यास 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *