चैप्टर 15 – निर्मला : मुंशी प्रेमचंद का उपन्यास | Chapter 15 Nirmala Novel By Munshi Premchand In Hindi Read Online

Chapter 15 Nirmala Munshi Premchand Novel

Table of Contents

Chapter 15 Nirmala Munshi Premchand Novel In Hindi Read Online

Chapter 1 | 2| 3| 4 | 5 | 6 | 7 || 91011121314151617 | 1819202122232425

Prev PartNext Part

निर्मला को यद्यपि अपने घर के झंझटों से अवकाश न था, पर कृष्णा के विवाह का संदेश पाकर वह किसी तरह न रुक सकी. उसकी माता ने बहुत आग्रह करके बुलाया था. सबसे बड़ा आकर्षण यह था कि कृष्णा का विवाह उसी घर में हो रहा था, जहाँ निर्मला का विवाह पहले तय हुआ था. आश्चर्य यही था कि इस बार ये लोग बिना कुछ दहेज लिए कैसे विवाह करने पर तैयार हो गए! निर्मला को कृष्णा के विषय में बड़ी चिंता हो रही थी. समझती थी – मेरी ही तरह वह भी किसी के गले मढ़ दी जायेगी. बहुत चाहती थी कि माता की कुछ सहायता करुं, जिससे कृष्णा के लिए कोई योग्य वह मिले, लेकिन इधर वकील साहब के घर बैठ जाने और महाजन के नालिश कर देने से उसका हाथ भी तंग था. ऐसी दशा में यह खबर पाकर उसे बड़ी शांति मिली. चलने की तैयारी कर ली. वकील साहब स्टेशन तक पहुँचाने आये. नन्हीं बच्ची से उन्हें बहुत प्रेम था. छोड़ते ही न थे, यहाँ तक कि निर्मला के साथ चलने को तैयार हो गये, लेकिन विवाह से एक महीने पहले उनका ससुराल जा बैठना निर्मला को उचित न मालूम हुआ. निर्मला ने अपनी माता से अब तक अपनी विपत्ति कथा न कही थी. जो बात हो गई, उसका रोना रोकर माता को कष्ट देने और रुलाने से क्या फायदा? इसलिए उसकी माता समझती थी, निर्मला बड़े आनंद से है. अब जो निर्मला की सूरत देखी, तो मानो उसके हृदय पर धक्का-सा लग गया. लड़कियाँ सुसुराल से घुलकर नहीं आतीं, फिर निर्मला जैसी लड़की, जिसको सुख की सभी सामग्रियाँ प्राप्त थीं. उसने कितनी लड़कियों को दूज की चन्द्रमा की भांति ससुराल जाते और पूर्ण चन्द्र बनकर आते देखा था. मन में कल्पना कर रही थी, निर्मला का रंग निखर गया होगा, देह भरकर सुडौल हो गई होगी, अंग-प्रत्यंग की शोभा कुछ और ही हो गई होगी. अब जो देखा, तो वह आधी भी न रही थीं न यौवन की चंचलता थीन वह विहसित छवि जो हृदय को मोह लेती है. वह कमनीयता, सुकुमारता, जो विलासमय जीवन से आ जाती है, यहाँ नाम को न थी. मुख पीला, चेष्टा गिरी हुईं, तो माता ने पूछा – “क्यों री, तुझे वहाँ खाने को न मिलता था? इससे कहीं अच्छी तो तू यहीं थी. वहाँ तुझे क्या तकलीफ थी?”

कृष्णा ने हँसकर कहा – “वहाँ मालकिन थीं कि नहीं. मालकिन दुनिया भर की चिंताएं रहती हैं, भोजन कब करें?”

निर्मला – “नहीं अम्मा, वहाँ का पानी मुझे रास नही आया. तबीयत भारी रहती है.”

माता-वकील साहब न्योते में आयेंगे न? तब पूछूंगी कि आपने फूल-सी लड़की ले जाकर उसकी यह गत बना डाली. अच्छा, अब यह बता कि तूने यहाँ रुपये क्यों भेजे थे? मैंने तो तुमसे कभी न मांगे थे. लाख गई-गुलरी हूँ, लेकिन बेटी का धन खाने की नीयत नहीं.

निर्मला ने चकित होकर पूछा – “किसने रुपये भेजे थे. अम्म, मैंने तो नहीं भेजे.”

माता – “झूठ न बोल! तूने पाँच सौ रुपये के नोट नहीं भेजे थे?”

कृष्णा – “भेजे नहीं थे, तो क्या आसमान से आ गये? तुम्हारा नाम साफ लिखा था. मोहर भी वहीं की थी.”

निर्मला – “तुम्हारे चरण छूकर कहती हूँ, मैंने रुपये नहीं भेजे. यह कब की बात है?”

माता – “अरे, दो-ढाई महीने हुए होंगे. अगर तूने नहीं भेजे, तो आये कहाँ से?”

निर्मला – “यह मैं क्या जानूं? मगर मैंने रुपये नहीं भेजे. हमारे यहाँ तो जब से जवान बेटा मरा है, कचहरी ही नहीं जाते. मेरा हाथ तो आप ही तंग था, रुपये कहाँ से आते?”

माता – “यह तो बड़े आश्चर्य की बात है. वहाँ और कोई तेरा सगा संबंधी तो नहीं है? वकील साहब ने तुमसे छिपाकर तो नहीं भेजे?”

निर्मला – “नहीं अम्मा, मुझे तो विश्वास नहीं.”

माता – “इसका पता लगाना चाहिए. मैंने सारे रुपये कृष्णा के गहने-कपड़े में खर्च कर डाले. यही बड़ी मुश्किल हुई.”

दोनों लड़को में किसी विषय पर विवाद उठ खड़ा हुआ और कृष्णा उधर फैसला करने चली गई, तो निर्मला ने माता से कहा – “इस विवाह की बात सुनकर मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ. यह कैसे हुआ अम्मा?”

माता – ‘यहाँ जो सुनता है, दांतों उंगली दबाता हैं. जिन लोगों ने पक्की की कराई बात फेर दी और केवल थोड़े से रुपये के लोभ से, वे अब बिना कुछ लिए कैसे विवाह करने पर तैयार हो गये, समझ में नहीं आता. उन्होंने खुद ही पत्र भेजा. मैंने साफ लिख दिया कि मेरे पास देने-लेने को कुछ नहीं है, कुश-कन्या ही से आपकी सेवा कर सकती हूँ.”

निर्मला – “इसका कुछ जवाब नहीं दिया?”

माता – “शास्त्रीजी पत्र लेकर गये थे. वह तो यही कहते थे कि अब मुंशीजी कुछ लेने के इच्छुक नहीं है. अपनी पहली वादा-खिलाफ पर कुछ लज्जित भी हैं. मुंशीजी से तो इतनी उदारता की आशा न थी, मगर सुनती हूँ, उनके बड़े पुत्र बहुत सज्जन आदमी है. उन्होंने कह सुनकर बाप को राजी किया है.”

निर्मला – “पहले तो वह महाशय भी थैली चाहते थे न?”

माता – “हाँ, मगर अब तो शास्त्रीजी कहते थे कि दहेज के नाम से चिढ़ते हैं. सुना है यहाँ विवाह न करने पर पछताते भी थे. रुपये के लिए बात छोड़ी थी और रुपये खूब पाये, स्त्री पसंद नहीं.”

निर्मला के मन में उस पुरुष को देखने की प्रबल उत्कंठा हुई, जो उसकी अवहेलना करके अब उसकी बहिन का उद्वार करना चाहता हैं. प्रायश्चित सही, लेकिन कितने ऐसे प्राणी हैं, जो इस तरह प्रायश्चित करने को तैयार हैं? उनसे बातें करने के लिए, नम्र शब्दों से उनका तिरस्कार करने के लिए, अपनी अनुपम छवि दिखाकर उन्हें और भी जलाने के लिए निर्मला का हृदय अधीर हो उठा. रात को दोनों बहिनें एक ही कमरे में सोई. मुहल्ले में किन-किन लड़कियों का विवाह हो गया, कौन-कौन लड़कोरी हुईं, किस-किस का विवाह धूम-धाम से हुआ. किस-किस के पति इच्छानुकूल मिले, कौन कितने और कैसे गहने चढ़ावे में लाया, इन्हीं विषयों में दोनों मे बड़ी देर तक बातें होती रहीं. कृष्णा बार-बार चाहती थी कि बहिन के घर का कुछ हाल पूछं, मगर निर्मला उसे पूछने का अवसर न देती थी. जानती थी कि यह जो बातें पूछेगी उसके बताने में मुझे संकोच होगा. आखिर एक बार कृष्णा पूछ ही बैठी – “जीजाजी भी आयेंगे न?”

निर्मला – “आने को कहा तो है.”

कृष्णा – “अब तो तुमसे प्रसन्न रहते हैं न या अब भी वही हाल है? मैं तो सुना करती थी दुहाजू पति स्त्री को प्राणों से भी प्रिया समझते हैं, वहाँ बिल्कुल उल्टी बात देखी. आखिर किस बात पर बिगड़ते रहते हैं?”

निर्मला – “अब मैं किसी के मन की बात क्या जानूं?”

कृष्णा – “मैं तो समझती हूँ, तुम्हारी रुखाई से वह चिढ़ते होंगे. तुम हो यहीं से जली हुई गई थी. वहाँ भी उन्हें कुछ कहा होगा.”

निर्मला – “यह बात नहीं है, कृष्णा, मैं सौगंध खाकर कहती हूँ, जो मेरे मन में उनकी ओर से ज़रा भी मैल हो. मुझसे जहाँ तक हो सकता है, उनकी सेवा करती होऊँ, अगर उनकी जगह कोई देवता भी होता, तो भी मैं इससे ज्यादा और कुछ न कर सकती. उन्हें भी मुझसे प्रेम है. बराबर मेरा मुख देखते रहते हैं, लेकिन जो बात उनके और मेरे काबू के बाहर है, उसके लिए वह क्या कर सकते हैं और मैं क्या कर सकती हूँ? न वह जवान हो सकते हैं, न मैं बुढ़िया हो सकती हूँ. जवान बनने के लिए वह न जाने कितने रस और भस्म खाते रहते हैं, मैं बुढ़िया बनने के लिए दूध-घी सब छोड़े बैठी हूँ. सोचती हूँ, मेरे दुबलेपन ही से अवस्था का भेद कुछ कम हो जाए, लेकिन न उन्हें पौष्टिक पदार्थों से कुछ लाभ होता है, न मुझे उपवसों से. जब से मंसाराम का देहांत हो गया है, तब से उनकी दशा और खराब हो गयी है.”

कृष्णा – “मंसाराम को तुम भी बहुत प्यार करती थीं?”

निर्मला – “वह लड़का ही ऐसा था कि जो देखता था, प्यार करता था. ऐसी बड़ी-बड़ी डोरेदार आँखें मैंने किसी की नहीं देखीं. कमल की भांति मुख हरदम खिला रह था. ऐसा साहसी कि अगर अवसर आ पड़ता, तो आग में फांद जाता. कृष्णा, मैं तुमसे कहती हूँ, जब वह मेरे पास आकर बैठ जाता, तो मैं अपने को भूल जाती थी. जी चाहता था, वह हरदम सामने बैठा रहे और मैं देखा करुं. मेरे मन में पाप का लेश भी न था. अगर एक क्षण के लिए भी मैंने उसकी ओर किसी और भाव से देखा हो, तो मेरी आँखें फूट जायें, पर न जाने क्यों उसे अपने पास देखकर मेरा हृदय फूला न समाता था. इसीलिए मैंने पढ़ने का स्वांग रचा, नहीं तो वह घर में आता ही न था. यह मैं जानती हूँ कि अगर उसके मन में पाप होता, तो मैं उसके लिए सब कुछ कर सकती थी.”

कृष्णा – “अरे बहिन, चुप रहो, कैसी बातें मुँह से निकालती हो?”

निर्मला – “हाँ, यह बात सुनने में बुरी मालूम होती है और है भी बुरी, लेकिन मनुष्य की प्रकृति को तो कोई बदल नहीं सकता. तू ही बता, एक पचास वर्ष के मर्द से तेरा विवाह हो जाये, तो तू क्या करेगी?”

कृष्णा – “बहिन, मैं तो जहर खाकर सो रहूं. मुझसे तो उसका मुँह भी न देखते बने.”

निर्मला – “तो बस यही समझ ले. उस लड़के ने कभी मेरी ओर आँख उठाकर नहीं देखा, लेकिन बुड्ढे तो शक्की होते ही हैं, तुम्हारे जीजा उस लड़के के दुश्मन हो गए और आखिर उसकी जान लेकर ही छोड़ी. जिस दिन उसे मालूम हो गया कि पिताजी के मन में मेरी ओर से संदेह है, उसी दिन के उसे ज्वर चढ़ा, जो जान लेकर ही उतरा. हाय! उस अंतिम समय का दृश्य आँखों से नहीं उतरता. मैं अस्पताल गई थी, वह ज्वर में बेहोश पड़ा था, उठने की शक्ति न थी, लेकिन ज्यों ही मेरी आवाज सुनी, चौंककर उठ बैठा और ‘

माता-माता’ कहकर मेरे पैरों पर गिर पड़ा (रोकर) कृष्णा, उस समय ऐसा जी चाहता था, अपने प्राण निकाल कर उसे दे दूं. मेरे पैरों पर ही वह मूर्छित हो गया और फिर आँखें न खोली. डॉक्टर ने उसकी देह मे ताज़ा खून डालने का प्रस्ताव किया था, यही सुनकर मैं दौड़ी गई थी, लेकिन जब तक डॉक्टर लोग वह प्रक्रिया आरंभ करें, उसके प्राण, निकल गए.”

कृष्णा – “ताज़ा रक्त पड़ जाने से उसकी जान बच जाती?”

निर्मला – “कौन जानता है? लेकिन मैं तो अपने रुधिर की अंतिम  बूंद तक देने का तैयार थी, उस दशा में भी उसका मुखमण्डल दीपक की भांति चमकता थ. अगर वह मुझे देखते ही दौड़कर मेरे पैरों पर न गिर पड़ता, पहले कुछ रक्त देह में पहुँच जाता, तो शायद बच जाता.”
कृष्णा – “तो तुमने उन्हें उसी वक्ता लिटा क्यों न दिया?”

निर्मला – “अरे पगली, तू अभी तक बात न समझी. वह मेरे पैरों पर गिरकर और माता-पुत्र का संबंध दिखाकर अपने बाप के दिल से वह संदेह निकाल देना चाहता था. केवल इसीलिए वह उठा था. मेरा क्लेश मिटाने के लिए उसने प्राण दिये और उसकी वह इच्छा पूरी हो ग. तुम्हारे जीजाजी उसी दिन से सीधे हो गये. अब तो उनकी दशा पर मुझे दया आती है. पुत्र-शोक उनके प्राण लेकर छोड़ेगा. मुझ पर संदेह करके मेरे साथ जो अन्याय किया है, अब उसका प्रतिशोध कर रहे हैं. अबकी उनकी सूरत देखकर तू डर जायेगी. बूढ़े बाबा हो गये हैं, कमर भी कुछ झुक चली है.”

कृष्णा – “बुड्ढे लोग इतनी शक्की क्यों होते हैं, बहिन?”

निर्मला – “यह जाकर बुड्ढों से पूछो.”

कृष्णा – “मैं समझती हूँ, उनके दिल में हरदम एक चोर-सा बैठा रहता होगा कि इस युवती को प्रसन्न नहीं रख सकता. इसलिए ज़रा-ज़रा-सी बात पर उन्हें शक होने लगता है.”

निर्मला – “जानती तो है, फिर मुझसे क्यों पूछती है?”

कृष्णा – “इसीलिए बेचारा स्त्री से दबता भी होग. देखने वाले समझते होंगे कि यह बहुत प्रेम करता हैं.”

निर्मला – “तूने इतने ही दिनों में इतनी बातें कहाँ सीख लीं? इन बातों को जाने दे, बता, तुझे अपना वर पसंद है? उसकी तस्वीर तो देखी होगी?”

कृष्णा – “हाँ, आई तो थी, लाऊं, देखोगी?”

एक क्षण में कृष्णा ने तस्वीर लाकर निर्मला के हाथ में रख दी.

निर्मला ने मुस्कराकर कहा – “तू बड़ी भाग्यवान है.”

कृष्णा – “अम्माजी ने भी बहुत पसंद किया.”

निर्मला – “तुझे पसंद है कि नहीं, सो कह, दूसरों की बात न चला.”

कृष्णा (लजाती हुई) – “शक्ल-सूरत तो बुरी नहीं है, स्वभाव का हाल ईश्वर जाने. शास्त्रीजी तो कहते थे, ऐसे सुशील और चरित्रवान युवक कम होंगे.”

निर्मला – “यहाँ से तेरी तस्वीर भी गई थी?”

कृष्णा – “गई तो थी, शास्त्रीजी ही तो ले गए थे.”

निर्मला – “उन्हें पसंद आई?”

कृष्णा – “अब किसी के मन की बात मैं क्या जानूं? शास्त्री जी कहते थे, बहुत खुश हुए थे.”

निर्मला – “अच्छा, बता, तुझे क्या उपहार दूं? अभी से बता दे, जिससे बनवा रखूं.”

कृष्णा – “जो तुम्हारा जी चाहे, देना. उन्हें पुस्तकों से बहुत प्रेम है. अच्छी-अच्छी पुस्तकें मंगवा देना.”

निर्मला – “उनके लिए नहीं पूछती, तेरे लिए पूछती हूँ.”

कृष्णा – “अपने ही लिये तो मैं कह रही हूँ.”

निर्मला (तस्वीर की तरफ देखती हुई) – कपड़े सब खद्दर के मालूम होते हैं.

कृष्णा – “हाँ,  खद्दर के बड़े प्रेमी हैं. सुनती हूँ कि पीठ पर खद्दर लाद कर देहातों में बेचने जाया करते हैं. व्याख्यान देने में भी चतुर हैं.”

निर्मला – “तब तो तुझे भी खद्दर पहनना पड़ेगा. तुझे तो मोटे कपड़ो से चिढ़ है.”

कृष्णा – “जब उन्हें मोटे कपड़े अच्छे लगते हैं, तो मुझे क्यों चिढ़ होगी, मैंने तो चर्खा चलाना सीख लिया है.”

निर्मला – “सच! सूत निकाल लेती है?”

कृष्णा- “हाँ, बहिन, थोड़ा-थोड़ा निकाल लेती हूँ. जब वह खद्दर के इतने प्रेमी हैं, जो चर्खा भी ज़रूर चलाते होंगे. मैं न चला सकूंगी, तो मुझे कितना लज्जित होना पड़ेगा.”

इस तरह बात करते-करते दोनों बहिनों सोईं. कोई दो बजे रात को बच्ची रोई, तो निर्मला की नींद खुली. देखा तो कृष्णा की चारपाई खाली पड़ी थी. निर्मला को आश्चर्य हुआ कि इतना रात गये कृष्णा कहाँ चली गई. शायद पानी-वानी पीने गई हो. मगर पानी तो सिरहाने रखा हुआ है, फिर कहाँ गई है? उसे दो-तीन बार उसका नाम लेकर आवाज दी, पर कृष्णा का पता न था. तब तो निर्मला घबरा उठी. उसके मन में भांति-भांति की शंकाएं होने लगी. सहसा उसे ख़याल आया कि शायद अपने कमरे में न चली गई हो. बच्ची सो गई, तो वह उठकर कृष्णा के कमरे के द्वार पर आई. उसका अनुमान ठीक था, कृष्णा अपने कमरे में थी. सारा घर सो रहा था और वह बैठी चर्खा चला रही थी. इतनी तन्मयता से शायद उसने थिऐटर भी न देखा होगा. निर्मला दंग रह गई. अंदर जाकर बोली – “यह क्या कर रही है रे! यह चर्खा चलाने का समय है?”

कृष्णा चौंककर उठ बैठी और संकोच से सिर झुकाकर बोली – “तुम्हारी नींद कैसे खुल गई? पानी-वानी तो मैंने रख दिया था.”

निर्मला – “मैं कहती हों, दिन को तुझे समय नहीं मिलता, जो पिछली रात को चर्खा लेकर बैठी है?”

कृष्णा – “दिन को फ़ुर्सत ही नहीं मिलती?”

निर्मला (सूत देखकर) – “सूत तो बहुत महीन है.”

कृष्णा – “कहाँ बहिन, यह सूत तो मोटा है. मैं बारीक सूत कात कर उनके लिए साफा बनाना चाहती हूँ. यही मेरा उपहार होगा.”

निर्मला – “बात तो तूने खूब सोची हैं. इससे अधिक मूल्यवान वस्तु उनकी दृष्टि में और क्या होगी? अच्छा, उठ इस वक्त, कल कातना! कहीं बीमार पड़ जायेगी, तो सब धरा रह जायेगा.”

कृष्णा – “नहीं मेरी बहिन, तुम चलकर सोओ, मैं अभी आती हूँ.”

निर्मला ने अधिक आग्रह न किया, लेटने चली गई. मगर किसी तरह नींद न आई. कृष्णा की उत्सुकता और यह उमंग देखकर उसका हृदय किसी अलक्षित आकांक्षा से आंदोलित हो उठा. ओह! इस समय इसका हृदय कितना प्रफुल्लित हो रहा है. अनुराग ने इसे कितना उन्मत्त कर रखा है. तब उसे अपने विवाह की याद आई. जिस दिन तिलक गया था, उसी दिन से उसकी सारी चंचलता, सारी सजीवता विदा हो गई थी. अपनी कोठरी में बैठी वह अपनी किस्मत को रोती थी और ईश्वर से विनय करती थी कि प्राण निकल जाये. अपराधी जैसे दंड की प्रतीक्षा करता है, उसी भांति वह विवाह की प्रतीक्षा करती थी, उस विवाह की, जिसमें उसक जीवन की सारी अभिलाषाएं विलीन हो जाएंगी, जब मण्डप के नीचे बने हुए हवन-कुण्ड में उसकी आशाएं जलकर भस्म हो जायेंगी.

Prev PartNext Part

Chapter 1 | 2| 3| 4 | 5 | 6 | 7 || 91011121314151617 | 1819202122232425

पढ़ें : निर्मला लोकप्रिय लेखक स्व. मुंशी प्रेमचंद का उपन्यास

पढ़ें : चंद्रकांता लोकप्रिय लेखक स्व.  देवकी नंदन खत्री का उपन्यास

पढ़ें : ज़िन्दगी गुलज़ार है मशहूर उर्दू लेखिका उमरा अहमद का नॉवेल 

Leave a Comment