अनुरोध सुभद्रा कुमारी चौहान की कहानी | Anurodh Subhadra Kumari Chauhan Ki Kahani

अनुरोध सुभद्रा कुमारी चौहान की कहानी (Anurodh Subhadra Kumari Chauhan Ki Kahani Hindi Short Story)

Anurodh Subhadra Kumari Chauhan Ki Kahani

Anurodh subhadra Kumari chauhan ki Kahani

(१)

“कल रात को मैं जा रहा हूँ ।”

“जी नहीं, अभी आप न जा सकेंगे” आग्रह, अनुरोध और आदेश के स्वर में वीणा ने कहा।

निरंजन के होंठों पर हल्की मुस्कुराहट खेल गई। फिर बिना कुछ कहे ही उन्होंने अपने जेब से एक पत्र निकाल कर वीणा के सामने फेंक दिया और शांत स्वर में बोले-

‘मुझे तो कोई आपत्ति नहीं आप इस पत्र को पढ़ लीजिए। इसके बाद भी यदि आपकी यही धारणा रही कि मैं न जाऊं, तो जब तक आप न कहेंगी, मैं न जाऊंगा।’

वीणा ने सिर हिलाते हुए कहा-‘जी नहीं! रहने दीजिए। मैं कोई पत्र-वत्र न पढूंगी और न आपको जाने ही दूंगी।’

हल्की मुस्कुराहट के साथ निरंजन ने पत्र उठा लिया और बोले—”आप न पढ़ना चाहें तो भले ही न पढ़ें, पर…”

उनकी बात को काटते हुए वीणा ने कहा–“अच्छा लाइये; जरा देखूं तो सही, किसका पत्र है? पत्र-लेखक मेरा कोई दुश्मन ही होगा, जो इस प्रकार अनायास ही आपको मुझसे दूर खींच ले जाना चाहता है।”

निरंजन हँस पड़े; और हँसते हँसते वोले–”पत्र पढ़ लेने के बाद पत्र-लेखक को शायद आप अपना दुश्मन न समझ कर मित्र ही समझें।”

वीणा ने विरक्ति के भाव से कहा – “जी नहीं! यह हो ही नहीं सकता; जो आपको मुझसे दूर खींच ले जाना चाहे, वह कोई भी हो, मैं तो उसे अपना दुश्मन ही कहूंगी।”

निरंजन ने कहा-“सच !! पर आप ऐसा क्यों सोचती हैं?”

वीणा ने निरंजन की बात नहीं सुनी। वह तो पत्र पढ़ रही थी, जिसमें लिखा था-

मेरे प्राण… …

एक महीना पहिले तुम्हारा पत्र आया था; तुमने लिखा था कि यहाँ का काम एक-दो दिन में निपटा कर रविवार तक घर अवश्य आ जाऊंगा! इसके बाद सोचो तो कितने रविवार निकल गए। रोज़ तुम्हारा रास्ता देखती हूँ। उधर से आने वाली हर एक ट्रेन के समय उत्सुकता से कान दरवाजे पर ही लगे रहते हैं। ऐसा मालूम होता है कि अब तांगा आया ! अब दरवाजे पर रुका ! और अब तुम मेरे प्राण !! आकर मुझे…………क्या कहूँ । मैं जानती हूँ कि तुम अपना समय कहीं व्यर्थ ही नष्ट न करते होओगे । किन्तु फिर भी जी नहीं मानता। यदि पंख होते तो उड़कर तुम्हारे पास पहुँच जाती। तुम कब तक आओगे? जीती हुई भी मरी से गई-बीती हूँ।

जब दो पक्षियों को भी एक साथ देखती हूँ, तो हृदय में हूक सी उठती है। क्या यह लिख सकोगे कि कब तक मुझे प्रतीक्षा करनी पड़ेगी? वैसे तुम्हारी इच्छा, जब आना चाहो! पर मेरा तो जी यही कहना है कि पत्र के उत्तर में स्वयं ही चले आओ ।

-तुम्हारी

पत्र पढ़ते-पढ़ते कई बार चीणा के चेहरे पर विषाद की एक झलक आई और चली गई। पढ़ने के पश्चात् पत्र को उसने चुपचाप निरंजन की ओर बढ़ा दिया। निरंजन ने पत्र लेकर जेब में रख लिया। कुछ क्षण तक दोनों चुपचाप बैठे रहे; फिर वही रोज का कार्यक्रम, उमर ख़ैयाम की रुबाइयों का अनुवाद आरंभ हो गया। निरंजन शांत और अविचल थे। किन्तु वीणा स्वस्थ न थीं। आज वह रुबाइयों को न तो ठीक तरह से पढ़ ही सकती थी और न उनका अनुवाद ही कर सकती थी। निरंजन से वीणा की मानसिक अवस्था छिपी न रह सकी। उन्होंने कहा–’आज आप अनुवाद का काम रहने ही दें; कल हो जायेगा। चलिए; थोड़ी देर ग्रामोफोन सुनें।’

बाजे में चाबी भर दी गई। रिकार्ड चढ़ा दिया गया। इन्दुबाला का गाना था ‘सजन तुम काहे को नेहा लगाए।’ 

एक

दो

तीन

वीणा ने बार-बार इसी रेकार्ड को बजाया। तब तक वीणा के पति कुंजबिहारी आफ़िस से लौटे; बोले – “वीणा तुमसे कितनी बार कहा कि इतनी मेहनत मत किया करो; पर तुम नहीं मानती। ज़रा अपना चेहरा तो जाकर शीशे में देखो, कैसा हो रहा है।”

वीणा कुछ न बोली। निरंजन ने कहा-“जी हां, यही बात तो मैं भी इन से कह रहा था कि आप इतनी मेहनत न करें। सब होता रहेगा।”

ये भी पढ़ें : कल्याणी सुभद्रा कुमारी चौहान की कहानी 

(२)

उस दिन निरंजन के जाने के बाद वीणा ने रात भर जाग कर सारी रुबाइयों का अनुवाद कर डाला। अब केवल एक बार देख लेने ही की आवश्यकता थी। निरंजन की पत्नी का पत्र पढ़ लेने के बाद वीणा अपने आप ही अपनी नज़रों में गिरने लगी। उसे ऐसा मालूम होता था कि निरंजन के प्रति उसका प्रेम स्वार्थ से परिपूर्ण है; क्योंकि उसे उनका साथ अच्छा लगता है और इसीलिए वह उन्हें अपने दुराग्रह से रोके जा रही है। निरंजन को पत्नी की नम्रता एवं उसके शील और विश्वास के सामने वीणा अपनी दृष्टि में स्वयं ही बहुत हीन जंचने लगी। निरंजन बहुत नम्र प्रकृति के पुरुष थे; और विशेष कर स्त्रियों के साथ वे और भी नम्रता से पेश आते। यही कारण था कि वे वीणा का आग्रह न टाल सके। कई बार जाने का निश्चय करके भी वे न जा सके; किन्तु आज वीणा ने सोचा कि अब मैं उन्हें कदापि न रोकूंगी; जाने ही दूंगी। मैं जानती हूँ कि उनका जाना मुझे बहुत अखरेगा, परन्तु यह कहां का न्याय है कि मैं अपने स्वार्थ के लिए एक पति-पत्नी को अलग-अलग रहने के लिए बाध्य करूं । न ! अब यह न होगा; जो बीतेगी, वह सहूंगी; पर उन्हें अब न रोकूंगी।

दूसरे दिन समय पर ही निरंजन आए। वीणा उन्हें ड्राइंग रूम में ही मिली। उन्हें देखते ही उठकर हँसती हुई बोली (यद्यपि उसकी वह हँसी होंठों तक ही थी। उसकी अन्तरात्मा रो रही थी, उसे ऐसा जान पड़ता था कि निरंजन के जाते ही उसे उन्माद हो जायेगा – “कहिये निरंजन जी, आपने जाने की तैयारी कर ली?”

निरंजन ने नम्रता से कहा-“जी नहीं! मैं आज कहाँ जा रहा हूँ? मैं तो जब तक आपकी रुबाइयों का अनुवाद न हो जायेगा,, तब तक यहीं रहूंगा।”

वीणा बोली-“मेरी तो सब रुबाइयों का अनुवाद हो गया। आप देख लीजिए।”

आश्चर्य से निरंजन ने पूछा-“सच? मालूम होता है, आपने रात को बहुत मेहनत की है।”

वीणा-“हां, मेहनत तो जरूर की है, किन्तु आपको आज जाना भी तो है। अब आप इन्हें देख लीजिए; दो-तीन घंटे का काम है; बस।”

निरंजन मुस्कुराते हुए बोले-“क्यों, आप मुझसे नाराज़ हो गईं क्या? आप मुझे इतनी जल्दी क्यों भेजना चाहती हैं? मैं आराम के साथ चला जाऊंगा।”

वीणा ने निरंजन पर एक मार्मिक दृष्टि डालते हुए कहा-“निरंजन जी! मैं नाराज़ होऊंगी आप से? क्या आपका हृदय इस पर विश्वास कर सकता है? मैं तो जानती हूँ, कभी न करेगा; किन्तु जिस प्रकार आप इतने दिनों तक मेरे आग्रह से रुके रहे, उसी प्रकार मेरे अनुरोध से आप आज रात की गाड़ी से चले जाइए।”

निरंजन ने दृष्टि उठाकर एक बार वीणा की ओर देखा; फिर वह अनुवाद की हुई रुबाइयों को देखने लगे।

**समाप्त**

देवदासी सुभद्रा कुमारी चौहान की कहानी

लवर्स निर्मल वर्मा की कहानी 

चांदी का कमरबंद कृष्ण चंदर की कहानी 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *